शाब्दिक श्रद्धांजलि- पुण्यतिथि विशेष❤🎊
आज हमारे पूर्व राष्ट्रपति,अजातशत्रु, युग-ऋषि, विज्ञान-गन्धर्व,मिसाइल मैन,सबसे प्रिय गुरु, भारत-रत्न स्व.डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब की पूण्यतिथि है।डॉ. कलाम,एक ऐसा नाम,एक ऐसा शख्स,जिनका नाम सुनते ही हर हिंदुस्तानी का दिल कृतज्ञता से भर जाता है...और यह भाव हमारे दिल में हो भी क्यों न? सरस्वती साधना के क्षेत्र से लेकर शक्ति साधना के क्षेत्र में,रक्षा के क्षेत्र से लेकर वैज्ञानिक-खगोलीय क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने को,अपने संपूर्ण जीवन को आहूत करने वाला यह महान याजक हम् सबके लिए प्रेरणास्रोत है। कलाम साहब को "जनता का राष्ट्रपति" ऐसे ही नही कहा गया...निम्नतम आर्थिक वर्ग से निकलकर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद भी अपना जनसंवाद इस तरह बनाये रखने के लिए...और अहंकार शून्य होने के कारण भी। धर्म के सारे बंधनो को तोड़कर या कहें तो धर्म को अलग दृष्टि से देखने वाले,उनकी जीवनशैली हम सब के लिए अनुकरणीय है! धर्म के परिप्रेक्ष्य में कलाम साहब के अनुसार- "For great men religion is a way of making friends.Small people make religion a fighting tool." ...