सबसे ख़ूबसूरत कविता?💕

अक्सर पूछा जाता है
मुझसे,
मेरी पसंदीदा कविता
के बारे में?
कहा जाता है उसे सनाने को,
कैसे समझाऊं ,
शब्द महसूस किए
जाते हैं,
ख़ूबसूरत कविता
को दरकार नहीं
लफ़्ज़ों की
वो मौजूद है हर जगह,
सुनना पड़ता है उसे,
बंद आंखों से,
ना उसे कागज-कलम का
कोई ठोर चाहिए,
वो तो ऐसे उतर
जाती ज़हन में जैसे
उतरी हो ख़ुशबू
गुलों में या की
कोई माटी पे
हुई हो बरसात
पहली मर्तबा,
या जमी हो पत्तों पर
भोर की ओस,
या की जैसे कोई चलता
घांस पर नंगे पांव,
या कोई चिड़िया सिखाती
उड़ना अपने चूज़े को,
जैसे कोई पिता देखता
अपने बच्चे को
खड़ा होता अपने पैरों,
या की कोई मां भेजती बालक को
स्कूल बस्ता टांगे कांधे पर,
या की पेड़ों से मन्नत मांगती पत्नी
अपने पति की आयु की!
या दोनों साथ में रखते हों
व्रत करवा चौथ का,
याद हो तुम्हें
कॉलेज का पहला दिन,
जब उससे मिले तुम,
या जब भी
उसके ख़यालों में खोते
बिस्तर पर लेटे,
देखना कहीं मिलेगी
वहीं कविता,तकिए के सिरे
या मिलेगी उस स्टडी टेबल पर
जहां आसमान छूने का ख्वाब
देखते, लगी थी झपकी,
याकी कोई पुजारी बजाता
हो शंख सूर्योदय का,
देखलो लौटते पंछियों को,
सांझ के समय,
या देखो यूं फुली रोटियों को
उतरते चूल्हे से!
या सुनो उस पूनम की ठंडी रातको
जहां चांद में दिखेगा चेहरा,
अपने प्रियतम का!
ग़र फिर भी नहीं बुझे,
ग़र फिर भी नहीं समझे,
तो दिखा दूंगा मैं तुम्हे
घुटनों के बल बैठकर
जब कोई देता गुलाब
अपनी प्रेयसी को,
और वह करती सहर्ष
स्वीकार्य!
उस लड़के के चेहरे की
आभा-आंखो की चमक
हृदय के भाव,
उसकी मुस्कान से अच्छी कविता
मेरे ज़हन में नहीं,
मैनें आजतक नहीं सुनी!😍
वही मेरी पसंदीदा कविता!

वैसेबताओ?
तुम्हारी पसंदीदा कविता
कौनसी है?👻

Comments

Popular posts from this blog

कविशाला ✍

समीक्षा प्रयास: असुर वेबसीरीज

मेरे प्रिय आत्मन!