जाड़े की धूप ☀️
हर रंग का अपना एक प्रतीक होता है,
मैं कौनसा रंग तुम्हारे नाम कर देता?
इसलिए मैंने सात रंगों से मिलकर बनी
उस श्वेत पट्ट में तुम्हे खोजा।
विज्ञान के वर्ण विक्षेप ने
मुझे तुम्हारा पता दिया!
हर ऋतुकाल में तुम्हारा रंग भी बदलता है,
रश्मियों के पुंज से सुशोभित
सप्त सप्तियों से युक्त मरिचिमान
का जो रंग है, तुम उस से हो!
मेरे लिए तुम जाड़े में धूप से हो।
~पलकेश
मैं कौनसा रंग तुम्हारे नाम कर देता?
इसलिए मैंने सात रंगों से मिलकर बनी
उस श्वेत पट्ट में तुम्हे खोजा।
विज्ञान के वर्ण विक्षेप ने
मुझे तुम्हारा पता दिया!
हर ऋतुकाल में तुम्हारा रंग भी बदलता है,
रश्मियों के पुंज से सुशोभित
सप्त सप्तियों से युक्त मरिचिमान
का जो रंग है, तुम उस से हो!
मेरे लिए तुम जाड़े में धूप से हो।
~पलकेश
Comments
Post a Comment